सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

नवरात्रि में करें दुर्गा जी के इन 32 चमत्कारी नामों के स्तोत्र का पाठ बरसेगी माँ की कृपा

  दोस्तों जीवन की भागदौड़ में हम ईश्वर को याद करना भूल जाते हैं या हमारे पास समय नहीं होता कि हम ईश्वर को याद कर सकें। अपने सुखमय जीवन में हम अपने परिवार मित्रों सगे संबधियों में खोए रहते हैं किन्तु जब हमें कष्ट आता है जब सारे मार्ग बंद हो जाते हैं तो हम अपनी माँ या अपने ईश्वर को याद करते हैं तब हमें कोई और सहारा नजर नहीं आता है। 
  ठीक वैसे ही जब महिषासुर से सभी देवताओं ने हार मान ली तब सब ने देवी दुर्गा से महिषासुर का वध करने का आग्रह किया क्योंकि उसे ब्रम्हा जी से ये वरदान प्राप्त था कि उसकी मृत्यु किसी भी देवता, दानव या अन्य से नहीं बल्कि एक स्त्री के हाथों से होगी |
  तब देवताओं की विनती स्वीकार कर माँ दुर्गा ने महीषासुर का वध किया। इसके पश्चात् सभी देवों ने माँ की कृपा प्राप्त करने के लिए सरल साधन पूँछा तब माँ ने अपने चमत्कारी 32 नामों का पाठ करने का उपाय बताया। दुर्गा जी के 32 नामों की माला का जाप बहुत ही सरल और शीघ्र फलदायी है। जो इस प्रकार है -

 ॐ दुर्गा, दुर्गतिशमनी, दुर्गाद्विनिवारिणी, दुर्ग मच्छेदनी, दुर्गसाधिनी, दुर्गनाशिनी, दुर्गतोद्धारिणी, दुर्गनिहन्त्री, दुर्गमापहा, दुर्गमज्ञानदा, दुर्गदैत्यलोकदवानला, दुर्गमा, दुर्गमालोका, दुर्गमात्मस्वरुपिणी, दुर्गमार्गप्रदा, दुर्गम विद्या, दुर्गमाश्रिता, दुर्गमज्ञान संस्थाना, दुर्गमध्यान भासिनी, दुर्गमोहा, दुर्गमगा, दुर्गमार्थस्वरुपिणी, दुर्गमासुर संहंत्रि, दुर्गमायुध धारिणी, दुर्गमांगी, दुर्गमता, दुर्गम्या, दुर्गमेश्वरी, दुर्गभीमा, दुर्गभामा, दुर्लभा, दुर्गोद्धारिणी नामावली ममायास्तु दुर्गया मम मानसः पठेत् सर्व भयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः
  दोस्तों अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें कमेंट करें और सनातन धर्म के बारे में और जानने के लिए हमें फॉलो करें।

    

शनिवार, 22 सितंबर 2018

पितृ पक्ष में जानिए कि अगर श्राद्ध से भी मुक्ति ना हो तो क्या है मुक्ति का अंतिम साधन

         नमस्कार दोस्तों मैं हूँ दिव्या और आज मैं आपसे बात करूँगी मोक्ष की प्राप्ति के बारे में यह मैं आपको श्रीमद् भागवत के अनुसार बताऊँगी।
          पूर्व काल में तुंगभद्रा नदी के तट पर आत्म देव नामक एक ब्राम्हण अपनी पत्नी धुन्धुली के साथ रहते थे आत्म देव धनी थे पर भिक्षा जीवी व धर्म निष्ठ थे किन्तु उनकी पत्नी क्रूर थी उन्हें कोई संतान ना होने के कारण वे बहुत दुखी रहते थे। एक दिन आत्म देव दुखी होकर घर से वन को निकले वहां उन्हें एक सन्यासी महात्मा मिले और जब सन्यासी ने उनके दुख का कारण पूँछा तो ब्राम्हण आत्म देव ने कहा कि मैं संतान के लिए इतना दुखी हो गया हूँ और मैं अपने प्राण त्यागने यहां आया हूँ। संतान हीन जीवन को धिक्कार है!! मैं जिस गाय को पालता हूँ वह बाँझ हो जाती है, जो पेड़ लगाता हूँ उस पर फल फूल नहीं लगते। ब्राम्हण की यह दशा देख कर सन्यासी उन्हें समझाने लगे कि तुम्हारे भाग्य में सात जन्मों तक संतान सुख नहीं है परंतु ब्राम्हण के हठ करने पर महात्मा ने उन्हें एक फल दिया और कहा इसे अपनी पत्नी को खिला देना। फल लेकर ब्राम्हण घर आए और फल अपनी पत्नी को देकर बोले इस फल के प्रभाव से हमें पुत्र की प्राप्ति होगी। यह सुनकर धुन्धुली अपनी सखी के पास गई और रो - रोकर अपनी सखी से कहने लगी सखी! मुझे तो बड़ी चिंता हो रही है फल खाने से गर्भ होगा और मेरा पेट बढ़ जाएगा इससे मैं दुर्बल हो जाऊँगी और यदि डाकुओं ने आक्रमण किया तो मैं भाग भी नहीं पाऊँगी और प्रसव पीड़ा भी नहीं सह सकती। इसलिए उसने वह फल गाय को खिला दिया और  एक दिन सारा वृत्तांत अपनी बहन को सुनाया बहन ने कहा मेरे पेट में बच्चा है वह जब पैदा होगा मैं लाकर तुम्हें दे दूंगी तब तक तुम गर्भवती होने का नाटक करो कुछ समय पश्चात् धुन्धुली ने बच्चे के जन्म का ढोंग किया और बहन का बच्चा ले लिया।उस बच्चे का नाम धुन्धकारी रखा गया।
        तीन महीने बाद गाय ने भी एक मनुष्याकार बच्चे को जन्म दिया परंतु उसके कान गाय की तरह थे तो प्रसन्न होकर ब्राह्मण देव ने उस बालक का नाम गौकर्ण रखा। कुछ काल पश्चात् दोनों बालक बड़े हुए। उनमें गौकर्ण बड़ा पंडित और ज्ञानी हुआ और धुन्धकारी बड़ा ही दुष्ट निकला
                  वैश्याओं के जाल में फंस कर उसने अपने पिता की सारी संपत्ति नष्ट कर दी। इस प्रकार सारी संपत्ति नष्ट हो जाने पर ब्राम्हण आत्म देव फूट फूट कर रोने लगे और बोले इससे अच्छा तो हम निसंतान थे, अब मैं कहाँ जाऊँ? मेरे इस संकट को कौन काटेगा? उसी समय गौकर्ण जी वहां आए और पिता को वैराग्य का उपदेश देते हुए समझाया कि अब आप सब छोड़कर वन को चले जाइए। गौकर्ण के वचन सुनकर आत्म देव वन को चले गए। पिता के वन चले जाने के बाद धुन्धकारी ने अपनी माता को धन की लालसा में बहुत पीटा और अपने पुत्र के उपद्रवों से दुखी होकर कुएं में गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। गौकर्ण जी तीर्थ यात्रा को निकल गए। धुन्धकारी को इन घटनाओं से कोई दुख नहीं हुआ बल्कि पाँच वैश्याओं को घर में लाकर रहने लगा। उन वैश्याओं की मांगों को पूरा करने के लिए वह नित्य चोरी करने लगा। जब चोरी का बहुत सा माल इकठ्ठा हो गया तो वैश्याओं ने उसकी हत्या कर दी और वहां से चलीं गईं। धुन्धकारी प्रेत योनि को प्राप्त हुआ और भटकने लगा। जब यह समाचार गौकर्ण जी को मिला तो अनाथ समझ कर गया जी में उसका श्राद्ध किया और जहाँ-जहाँ वे जाते उसका श्राद्ध अवश्य करते थे। इस प्रकार घूमते -घूमते गौकर्ण जी अपने नगर में पहुँचे और रात्रि के समय सोने के लिए अपने घर के आँगन में पहुँचे।
         वहाँ अपने भाई को सोया देख धुन्धकारी ने अपना बड़ा विकट रूप दिखाया। ये सब देख गौकर्ण जी ने पूंछा तू कौन है? तब धुन्धकारी बोला मैं तुम्हारा भाई हूँ और अपनी हत्या का सारा वर्णन किया तब गौकर्ण जी आश्चर्य में पड़ गए कि श्राद्ध और पिंड दान के बाद भी तुम्हें मुक्ति कैसे नहीं मिली? फिर गौकर्ण जी ने उसे आज्ञा दी कि तुम अभी अपने स्थान पर जाकर रहो और मैं तुम्हारी मुक्ति का उपाय सोचता हूँ।
          गौकर्ण की आज्ञा पाकर धुन्धकारी अपने स्थान पर चला गया और इधर गौकर्ण जी ने बहुत विचार करके पंडितों के साथ मिलकर शास्त्रों को उलट पलट कर देखा तो भी उसकी मुक्ति का उपाय नहीं मिला। तब गौकर्ण जी ने सूर्य देव की आराधना कर धुन्धकारी की मुक्ति का उपाय पूछा, तब सूर्य देव ने दूर से ही स्पष्ट शब्दों में कहा- 'श्रीमद्भागवत से मुक्ति हो सकती है, इसलिए तुम इसका सप्ताह पारायण करो।' तब सबने निश्चय किया कि  श्रीमद्भागवत बहुत सरल साधन है अतः गौकर्ण जी भी कथा सुनाने के लिए तैयार हो गए।
       जब गौकर्ण जी व्यास गद्दी पर बैठ कर कथा कहने लगे, तब वह प्रेत भी वहां आया और बैठने के लिए स्थान ढूँढने लगा। इतने में उसकी दृष्टि एक सीधे रखे हुए सात गाँठ के एक बांस पर पड़ी उसी के नीचे के छिद्र में बैठ कर वह कथा सुनने लगा। क्योंकि वायु रूप होने के कारण वह बाहर कहीं बैठ नहीं सकता था।
      सायं काल को जब कथा को विश्राम दिया गया तब उस बांस की एक गांठ तड़ तड़ शब्द करती फट गई। इसी प्रकार सात दिनों में सातों गाठें फोड़ कर धुन्धकारी बारहों स्कन्धों के सुनने से पवित्र होकर प्रेत योनि से मुक्त हो गया और दिव्य रूप धारण कर सबके सामने प्रकट हुआ। उसने गौकर्ण जी को धन्यवाद दिया और बोला यह प्रेत योनि का नाश करने वाली श्रीमद्भागवत कथा धन्य है तथा श्रीकृष्ण चन्द्र के परम धाम की प्राप्ति कराने वाला इसका सप्ताह पारायण भी धन्य है। इस प्रकार धुन्धकारी को मोक्ष की प्राप्ति हुई। 
                दोस्तों अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें कमेंट करें और सनातन धर्म के बारे में और जानने के लिए हमें फॉलो करें।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

इन छः महीनों में श्रीमद् भागवत श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति

श्रीमद् भागवत एक ऎसा पुराण है जो सभी वेदों का सार है। जो भी मनुष्य श्रीमद् भागवत पुराण का पाठ करता है उसके करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।
                                 श्लोकार्धं श्लोकपादं वा नित्य भागवतोद्धवम। 
                                  पठस्व स्वमुखोनैव यदीच्छसि परां गतिम्।। 
         अर्थात जो मनुष्य परम गति की इच्छा रखता है और यदि वह अपने मुख से ही श्रीमद् भागवत के आधे अथवा चौथाई श्लोक का भी नित्य नियम पूर्वक पाठ कर ले तो वह श्री कृष्ण के परम धाम वैकुण्ठ को प्राप्त होता है। वैसे तो इसे सुनने के लिए दिनों का कोई नियम नहीं है सर्वदा ही इसे सुनना अच्छा है किन्तु  श्रीमद् भागवत के अनुसार ये छः माह श्रेष्ठ बताए गए हैं - 
                                    नभस्य आश्विनोर्जौ च मार्गशीर्षः शुचिर्नभाः। 
                                    एते मासाः कथारम्भे श्रोतृणां मोक्ष सूचकांक।। 
अर्थात् 1-भाद्रपद
          2-अश्विन 
          3-कार्तिक 
          4-मार्गशीर्ष
          5-आषाढ़ 
          6-श्रावण
          ये छः महिने श्रीमद् भगवात के श्रोताओं के मोक्ष प्राप्ति के कारण हैं।
दोस्तों अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें कमेंट करें और सनातन धर्म के बारे में और जानने के लिए हमें फॉलो करें।

नवरात्रि में करें दुर्गा जी के इन 32 चमत्कारी नामों के स्तोत्र का पाठ बरसेगी माँ की कृपा

  दोस्तों जीवन की भागदौड़ में हम ईश्वर को याद करना भूल जाते हैं या हमारे पास समय नहीं होता कि हम ईश्वर को याद कर सकें। अपने सुखमय जीवन...